Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023: 15 गुना अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट जारी

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Released: कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा हेतु 15 गुना अभ्यर्थियों की कट ऑफ जारी कर दी है। कनिष्ठ लेखाकार के गैर अनुसूचित क्षेत्र में 4911 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 279 पद है। जबकि तहसील राजस्व लेखाकार के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 170 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 28 पद हैं। यह भर्ती कुल 5388 पदों पर आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक स्तर पर सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसलिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 15 गुना अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार एग्जाम हेतु 15 गुना अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट नीचे दी गई है।

Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Latest News

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती का आयोजन 5190 पदों के लिए और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती का आयोजन 198 पदों के लिए किया जा रहा है। राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार एग्जाम 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इस एग्जाम के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है।

प्रथम पेपर (समय 2:30 घंटे)
लिखित परीक्षाअधिकतम अंकप्रश्न संख्या
1. हिंदी7525
2. अंग्रेजी7525
3. सामान्य ज्ञान (राजस्थान के संदर्भ में)7525
4. सामान्य विज्ञान7525
5. गणित7525
6. कंप्यूटर के मूल सिद्धांत7525
कुल450150
टिप्पणी: गणित एवं कंप्यूटर के मूल सिद्धांत को छोड़कर, जो सेकेंडरी स्तर के होंगे, प्रश्नपत्र सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा।
द्वितीय पेपर (समय 2:30 घंटे)
1. बहीखाता (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म7525
2. व्यवसाय पद्धति7525
3. लेखा परीक्षा7525
4. भारतीय अर्थशास्त्र7525
5. रा.से.नि. खण्ड-I (अध्याय II, III, X, XI, XIII, XIV, XV, & XVI) Rajasthan Civil Service (Joining Time) Rules, 19817525
6. सा. वि.ले.नि. भाग-I (अध्याय I, II, III, IV, V, VI, XIV & XVII)7525
कुल450150
टिप्पणी: क्रम संख्या 5 और 6 पर उल्लेखित विषयों को छोड़कर प्रश्न पत्र स्नातक स्तर का होगा
  • Negative Marking: 1/3rd
  • Time Duration: 2:30 hours + 2:30 hours
  • Total Marks: 450 + 450
  • Total Question: 150 + 150
  • Mode of Exam: Objective Type OMR Based Test.

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Released

Release Date6 December 2023
Rajasthan Junior Accountant Exam Selected Candidate List 2023Click Here
Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsJOBnResult.in

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 कब जारी होगी?

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा हेतु 15 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट 6 दिसंबर 2023 को जारी कर दी है.

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 कैसे चेक करें?

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा हेतु 15 गुणा अभ्यर्थियों की कट-ऑफ लिस्ट पीडीएफ चेक करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top