Rajasthan Assembly Election Program 2023 बीजेपी की पहली और दूसरी लिस्ट जारी

Rajasthan Assembly Election Program 2023 कांग्रेस और बीजेपी की पहली और दूसरी लिस्ट जारी: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान कर दिया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग की जाएगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर 2023 को होगा और 8 दिन बाद 3 दिसंबर 2023 को चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे।

Rajasthan Assembly Election Program 2023

राजस्थान में 20 जनवरी 2023 को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसलिए 20 जनवरी 2023 से पहले सरकार का गठन और विधानसभा सत्र बुलाने अनिवार्य है। इससे पहले 2018 में 7 दिसंबर 2018 को मतदान और 11 दिसंबर 2018 को चुनाव परिणाम जारी किए गए थे।

Rajasthan Assembly Election Program 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव की अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर 2023 रखी गई है। नामांकन पत्रों के स्क्रुटनी 7 नवंबर 2023 को और नाम वापसी की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 रखी गई है। इसके बाद राजस्थान में मतदान 25 नवंबर 2023 को होगा और फिर मतगणना 3 दिसंबर 2023 रविवार के दिन की जाएगी।

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार दोपहर पहली लिस्ट जारी कर दी। आचार संहित लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा गया है।

नामसीट
गंगानगरजयदीप बिहाणी
भादरासंजीव बेनीवाल
डूंगरगढ़ताराचंद सारस्वत
सुजानगढ़ (SC)संतोष मेघवाल
झुंझुनूंबबलू चौधरी
मंडावानरेंद्र कुमार, सांसद
नवलगढ़विक्रम सिंह जाखल
उदयपुरवाटीशुभकरण चौधरी
फतेहपुरश्रवण चौधरी
लक्ष्मणगढ़सुभाष मेहरिया
दांतारामगढ़गजानंद कुमावत
कोटपूतलीहंसराज पटेल
दूदू (SC)डॉ. प्रेमचंद बैरवा
झोटवाड़ाराज्यवर्धन राठौड़, सांसद
विद्याधर नगरदीया कुमारी, सांसद
बस्सी (ST)चंद्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
तिजाराबाबा बालकनाथ, सांसद
बानसूरदेवी सिंह शेखावत
अलवर ग्रामीण (SC)जयराम जाटव
नगरजवाहर सिंह बेढ़म
वैर (SC)बहादुर सिंह कोली
हिंडौन (SC)राजकुमारी जाटव
सपोटरा (ST)हंसराज मीणा
बांदीकुईभागचंद डाकरा
लालसोट (ST)रामबिलास मीणा
बामनवास (ST)राजेंद्र मीणा
सवाई माधोपुरडॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
देवली-उनियाराविजय बैंसला
किशनगढ़भागीरथ चौधरी, सांसद
केकड़ीशत्रुघ्न गौतम
बिलाड़ा (SC)अर्जुनलाल गर्ग
बायतुबालाराम मूंढ़
सांचौरदेवजी पटेल, सांसद
खेरवाड़ा (ST)नानालाल आहरी
डूंगरपुर (ST)बंसीलाल कटारा
सागवाड़ा (ST)शंकर डेचा
चौरासी (ST)सुशील कटारा
बागीदौरा (ST)कृष्णा कटारा
कुशलगढ़ (ST)भीमा भाई डामोर
मांडलउदयलाल भडाणा
सहाड़ालादूलाल पितलिया

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी: Download Here

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी: Download Here

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी: Download Here

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी: Download Here

राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांग घर से वोट डाल सकेंगे

चुनाव आयोग राजस्थान में पहली बार सीनियर सिटीजन वोटर को घर से वोट डालने की सुविधा भी देगा। यह सुविधा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के लोगों को भी विधानसभा चुनाव में दी जाएगी।

राजस्थान में जातिगत सर्वे में पूछे जाएंगे 24 सवाल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में जातिगत सर्वे की घोषणा कर दी है। सियासी गलियारों में इसे गहलोत के मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है।

Important Dates

EventDate
Start of Enrollment (नामांकन की शुरुआत)30 अक्टूबर 2023
Last Date of Nomination (नामांकन की आखिरी तारीख)6 नवंबर 2023
Last Date For Withdrawal of Nomination (नाम वापसी की आखिरी तारीख) 9 नवंबर 2023
Voting (मतदान) 25 नवंबर 2023
Counting of Votes (मतगणना)3 दिसंबर 2023
Join TelegramClick Here
Check All Latest UpdatesJOBnResult.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top